उन्नत भारत अभियान के तहत डिजिटल जागरूकता ग्रामीण विकास, नवाचार और सामाजिक समर्पण का संगम
- Dec-09-2025
फूलपुर ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
जीएनआईओटी इंजीनियरिंग संस्थान के CSE–AI एवं AI-DS विभाग के मानन क्लब द्वारा राष्ट्रीय पहल उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत फूलपुर गांव में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समाज को तकनीक से जोड़ना और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के लिए एक विशेष डिजिटल जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें दैनिक जीवन में डिजिटल उपकरणों के महत्व और उपयोगिता को सरल भाषा में समझाया गया। इस सत्र में ऑनलाइन भुगतान प्रणाली, सरकारी सेवाओं तक पहुँच, स्वास्थ्य से संबंधित मोबाइल एप्लिकेशन एवं शिक्षा प्लेटफ़ॉर्म जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
यह पहल केवल परिचर्चा तक सीमित नहीं रही—छात्रों ने गांव के लोगों से संवाद स्थापित कर उनकी आवश्यकताओं और चुनौतियों को समझा तथा भविष्य की विकास योजनाओं के लिए आवश्यक डेटा भी संकलित किया। इस अनुभव ने छात्रों को व्यावहारिक सीख, संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी का बोध कराया।
कार्यक्रम की अनुभवात्मक सीख और सामाजिक प्रभाव
भ्रमण के दौरान छात्रों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की, ग्रामीणों से बातचीत की और डिजिटल समाधान अपनाने के लिए प्रेरित किया। इससे उनके भीतर व्यवहारिक ज्ञान, सहानुभूति तथा सेवा भाव विकसित हुआ, जो उन्हें समाज–उन्मुख तकनीकी विशेषज्ञ बनने के लिए प्रेरित करता है।
संस्थानिक नेतृत्व की सराहना
कार्यक्रम की उत्कृष्ट सफलता का श्रेय विभागाध्यक्ष डॉ. विजय शुक्ला के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा को जाता है, जिन्होंने निरंतर सहयोग प्रदान किया।
संस्थान के डायरेक्टर डॉ. धीरज गुप्ता ने छात्रों के जोश और सीखने की भावना का स्वागत किया, वहीं ग्रुप चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता ने इस प्रकार की गतिविधियों को विद्यार्थियों के नवाचार, करियर विकास और उद्योग–उन्मुख दृष्टिकोण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।