प्राधिकरण के खिलाफ जिले में किसानों ने बोला हल्ला, धरने पर बैठे
- Jul-30-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
अपनी मांगों को लेकर आज जमकर हल्ला बोला। 10 से ज्यादा किसान संगठन अलग-अलग जगह प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठे रहे ,जहां एक संगठन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दिया तो वहीं भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने यमुना एक्सप्रेसवे के अंडरपास के नीचे महापंचायत की। इसके अलावा अन्य अंडरपास के नीचे भी किसानों के द्वारा अलग-अलग जगह पर महापंचायत की गई। किसान नेता पवन खटाना ने कहा कि इस बार में आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हर बार प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दे दिया जाता है लेकिन कोई भी मांग पूरी नहीं की जाती है ,10% विकसित भूखंड उनका हक है लेकिन उसे देने में आनाकानी हो रही है ,वहीं चार गुना मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है ,64.7 % मुआवजा भी नही दिया गया।गांव में विकास सेक्टरों की तर्ज पर नहीं हो रहा है और ना ही युवाओं को रोजगार मिल रहा है ।इन सभी मांगों को लेकर हम लोग संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के बाद धरने पर बैठे हैं ।पंचायत की जाएगी पंचायत में जो फैसला होगा। उसके बाद आगे की रणनीति तैयार होगी ।किसान की पंचायत को देखते हुए जगह-जगह पर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रही।
Others Related News
वेलफेस्ट इंडिया 2025: समग्र स्वास्थ्य की यात्रा।
- Jul-31-2025