ग्रेटर नोएडा की कासना थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार, 28 फोन बरामद
- Jul-18-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा की थाना कासना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोबाइल फोन स्नैचिंग करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना कासना पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्ज़े से लूट/चोरी के 28 मोबाइल फोन, एक चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बीती 13 जुलाई, 2025 को 6 प्रतिशत एरिया साइट 5 में कुछ मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लड़कों ने चाकू दिखाकर उनसे और उनके साथी से मोबाइल फोन छीन लिए थे। इस सूचना पर कासना थाने में तुरंत मामला दर्ज किया गया।
थाना कासना पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का इस्तेमाल करते हुए 17 जुलाई को ही इस घटना का सफलतापूर्वक अनावरण कर दिया। पुलिस ने निहालदेव पार्क कस्बा कासना से मोनू, साहिल उर्फ फरियाज, जग्गू उर्फ मोहित, गोलू कुमार, रवि और अरुण नामक छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से लूटे गए दोनों मोबाइल फोन के साथ-साथ 26 अन्य चोरी के मोबाइल, दिल्ली से चोरी की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, तीन अवैध चाकू और लूटे गए मोबाइल को बेचने के बाद बचे 900 रुपये भी बरामद किए गए हैं।
सुधीर कुमार एडीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है, जिसमें स्नैचिंग और चोरी के अन्य मामले शामिल हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है।