मंत्री संजय निषाद के विवादित बयान पर क्षत्रिय करणी सेना का हल्ला बोल, कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन
- Dec-09-2025
ग्रेटर नोएडा, जीएन न्यूज, संवाददाता ।
क्षत्रिय करणी सेना ने उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद द्वारा बलिया जनपद और देशवासियों के प्रति दिए गए आपत्तिजनक और अमर्यादित बयान के विरोध में सूरजपुर कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में संगठन ने एसडीएम वेद प्रकाश पांडे को महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंप अमर्यादित टिप्पणी पर गहरा रोष क्षत्रिय करणी सेना के नोएडा महानगर अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह चौहान ने बताया कि मंत्री संजय निषाद की टिप्पणी से क्षत्रिय समाज, बलिया निवासी और स्थानीय नागरिकों में गहरा रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा, "बलिया एक गौरवशाली और ऐतिहासिक जनपद है, जिसने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद मंगल पांडे जैसे वीरों को जन्म दिया है। ऐसे सम्मानित जनपद के लिए असंवेदनशील टिप्पणी कतई स्वीकार्य नहीं है संगठन ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और एक जिम्मेदार पद पर बैठे मंत्री से संयमित भाषा की अपेक्षा की जाती है। ऐसे बयान न केवल संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी बिगाड़ते हैं प्रमुख उपस्थित पदाधिकारी इस विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश प्रवक्ता विपिन सिंह सूर्यवंशी और नोएडा महानगर अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। मौके पर प्रमुख रूप से जोगिंदर, शैलेंद्र, निक्कू राजा, सूरज, शिवम, सोनू, मोहित, आकाश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ज्ञापन में रखी गई प्रमुख मांगें: क्षत्रिय करणी सेना ने महामहिम राज्यपाल से निम्नलिखित मांगें की हैं मंत्री डॉ. संजय निषाद के विवादित बयान की न्यायिक जाँच कराई जाए सामाजिक भावनाओं को आहत करने के चलते उन्हें तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए संवैधानिक मर्यादा भंग करने पर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई हो सरकार को खुली चेतावनी ज्ञापन सौंपते हुए क्षत्रिय करणी सेना ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय के भीतर संजय निषाद को निलंबित नहीं किया गया और उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन पूरे उत्तर प्रदेश में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। संगठन ने स्पष्ट किया कि इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी मंत्री संजय निषाद के विवादित बोल पर क्षत्रिय करणी सेना का पलटवार आज सूरजपुर कलेक्ट्रेट में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।