मोबाइल छिनैती गैंग का पर्दाफाश: 10 चोरी के फोन और 3 चाकू के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
- Dec-02-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :
सेंट्रल नोएडा पुलिस ने अपराध पर लगाम लगाते हुए मोबाइल चोरी और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी/छिनैती के 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई की। पुलिस टीम ने हबीबपुर बिजलीघर के पास से तीन आरोपी आबिद पुत्र नसरुद्दीन सैफी, राजन पुत्र वीरपाल, और अभिषेक पुत्र संतोष पाल को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह सुनसान जगहों पर लोगों को डरा-धमकाकर उनसे मोबाइल फोन छीन लिया करता था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आबिद गौतमबुद्धनगर का ही निवासी है, जबकि राजन और अभिषेक हरदोई, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और वर्तमान में बिसरख क्षेत्र में रह रहे थे।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का माल और अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद किए हैं।
आरोपियों के पास से बरामद किए गए 03 अवैध चाकू यह दर्शाते हैं कि वे राहगीरों को डराने-धमकाने और विरोध करने पर हमला करने के इरादे से इन्हें अपने साथ रखते थे। मोटरसाइकिल का इस्तेमाल वे छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने और तेजी से भागने के लिए करते थे।
फिलहाल थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ करवाई करते हुऎ इनको जेल भेज दिया है।