सूरजपुर में पुलिस मुठभेड़, बदमाश रिपन दास घायल

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

सूरजपुर थाना पुलिस और एक बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में रिपन दास नाम का एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कल देर शाम उस समय हुई जब सूरजपुर पुलिस मोजर बीयर गोलचक्कर के पास सर्विस रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया, जो पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध लगा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने अपनी मोटरसाइकिल को मोड़कर रेलवे लाइन के किनारे कच्चे-पक्के रास्ते पर भगाना शुरू कर दिया।
पुलिस टीम ने तत्काल उसका पीछा किया। खुद को घिरा देखकर मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने एक पेड़ और झाड़ियों की आड़ लेकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान रिपन दास (उम्र करीब 30 वर्ष) पुत्र रुनु चंद्रदास के रूप में हुई है। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के दक्षिणी दिनाजपुर जिले का निवासी है और वर्तमान में नोएडा के निठारी सेक्टर-31 में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि रिपन दास के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनकी विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने रिपन दास के पास से एक .315 बोर का तमंचा, एक खाली खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई बिना नंबर प्लेट वाली एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। घायल बदमाश को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
 

Others Related News