ठाकुर अनूप राठौड़ को सोशल मीडिया प्रभारी बनने पर राजपूत समाज सभा ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया
- Jul-18-2025
ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
दादरी नगर भाजपा कार्यकारिणी में राजपूत समाज समाज के पदाधिकारी बनने पर ठाकुर सुखवीर सिंह शिशोदिया के आवास प्रताप विहार दादरी पर दादरी मंडल में उपाध्यक्ष ठाकुर जतिभान आर्य सुशील ठाकुर कमलेश को नगर मंत्री और ठाकुर अनूप राठौड़ को सोशल मीडिया प्रभारी बनने पर राजपूत समाज सभा ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
ठाकुर क्षत्रिय समाज के लोगों ने एक स्वर एक जुटता से कहा कि भाजपा ने समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए पदाधिकारी बनाकर जो सम्मान दिया है हम सब भाजपा और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के साथ हैं हम सब मिलकर भाजपा को मजबूत करने का काम करेंगे ।इस अवसर पर ठाकुर सुधीर कृष्ण पंवार श्यामवीर चौहान रूप किशोर कालीचरण रावल दीवान सिंह रावल ठाकुर सुशील कुमार ठाकुर आनंद सिंह ठाकुर प्रशांत सिंह विनीत गौड़ दिनेश रावल ठाकुर प्रमोद कुमार ठाकुर ऋषिपाल सिंहठाकुर सुधीर सिंह आदि सैकड़ो राजपूत सभा समाज के लोग उपस्थित रहे ।