पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन कुख्यात वाहन चोर गिरफ्तार, 3 लग्जरी कारें बरामद

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददता ) :

नोएडा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक संगठित वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना फेस-2 पुलिस, सीआरटी और सर्विलांस टीम (सेंट्रल नोएडा) ने संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार गोपनीय सूचना और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीमों ने इन चोरों को सेक्टर-92 सर्विस रोड के पास एक पार्किंग एरिया से घेर लिया। गिरफ्तारी के दौरान, आरोपी पंकज पुत्र अवधेश शाह ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में पंकज गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
गिरफ्तार किए गए अन्य दो आरोपियों की पहचान विवेक यादव और प्रेमपाल यादव के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम करते थे और रेकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे और निशानदेही पर चोरी की तीन महंगी कारें बरामद की हैं, जिनमें एक अर्टिगा, एक क्रेटा और एक टाटा हैरियर शामिल है। इसके अलावा, अभियुक्त पंकज के कब्जे से एक तमंचा (मय खोखा और जिंदा कारतूस) भी बरामद हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में पता चला कि ये चोर चोरी की गई कारों को बेचने के उद्देश्य से भिंड (मध्य प्रदेश), समस्तीपुर (बिहार) और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर ले गए थे, लेकिन बेच नहीं पाए। ये गैंग पुलिस से बचने के लिए इंटरनल कॉलिंग और टोल से बचने के लिए ग्रामीण इलाकों के कच्चे रास्तों का प्रयोग करते थे।
 दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में करीब आधा दर्जन मामलों में आपराधिक इतिहास है, जिसमें चोरी और डकैती से संबंधित मामले दर्ज हैं। 
डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने इस सफल अनावरण और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को ₹25,000 के पुरस्कार की घोषणा की है।
 

Others Related News