ग्रेटर नोएडा के म्यु 2 सेक्टर के शिव शक्ति अपार्टमेंट्स में पानी की समस्या को लेकर सेक्टर वासियों ने किया  प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

ग्रेटर नोएडा के म्यु 2 सेक्टर के शिव शक्ति अपार्टमेंट्स में लगातार चल रही पानी की समस्या को लेकर सेक्टर वासियों का रात में गुस्सा भड़क गया ।इसके बाद सेक्टर वासियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सेक्टर के लोग इकट्ठा होकर पंप स्टेशन पर पहुंच गए और वहीं पर उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और जोरदार प्रदर्शन किया। पंप स्टेशन पर ही उन्होंने भजन कीर्तन करना शुरू कर दिया ।इसके बाद प्राधिकरण के अधिकारियों के हाथों फूट गए और ठेकेदार ने तेजी दिखाते हुए पंप की मोटर को ठीक कराया। 

बताया जा रहा है कि काफी दिनों से म्यु 2 सेक्टर के पंप की एक मोटर खराब पड़ी थी, जिस पर कोई भी कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहा था ।म्यु 2 सेक्टर के शिव शक्ति अपार्टमेंट के निवासी इसको लेकर कई बार शिकायत भी कर चुके थे लेकिन शिकायत के पास बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई और सेक्टर के लोगों को पानी की समस्या से लगातार जूझना पड़ा , उन्होंने बताया कि एक मोटर खराब होने की वजह से केवल ग्राउंड फ्लोर पर ही पानी जाता था लेकिन ऊपर के फ्लोर पर पानी सप्लाई नहीं हो रहा था और इसको लेकर कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई रविवार रात को सेक्टर के लोगों का गुस्सा भड़का और यह सभी लोग इकट्ठा होकर पंप स्टेशन पर ही पहुंच गए और वहां जाकर इन लोगों के द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया।

 सेक्टर वासियों ने धरने पर बैठकर भजन कीर्तन करने शुरू कर दिए और कहा कि जब तक पंप की मोटर सही नहीं होगी तब तक उनके द्वारा इसी तरह से यह प्रदर्शन किया जाएगा । लोगों को प्रदर्शन को देखते हुए अधिकारियों ने ने तत्काल प्रभाव से मोटर को ठीक कराया और उसके बाद पानी की सप्लाई शुरू हुई। इसके बाद लोगों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से हटा देना चाहिए।
 

Others Related News