यथार्थ हॉस्पिटल नोएडा ने मनाया वर्ल्ड डायबिटीज डे, लोगों को किया जागरूक
- Nov-14-2025
नोएडा, जी एन न्यूज भारत संवाददाता14 नवम्बर 2025:
नोएडा वर्ल्ड डायबिटीज डे 2025 के अवसर पर यथार्थ हॉस्पिटल, नोएडा ने एक विशेष हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम वेद वन पार्क, सेक्टर 78 नोएडा में हुआ और इसमें आस-पास की सोसाइटी के काफी लोग मौजूद रहे। नोएडा एम्प्लॉयीज़ एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री राजकुमार चौधरी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत हेल्थ टॉक से हुई, जिसमें यथार्थ हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट इंटर्नल मेडिसिन, डॉ. पल्लव मिश्रा ने डायबिटीज़ के कारण, जांच् और बचाव पर जानकारी देते हुए डायबिटीज के मरीजों के लिए नियमित हेल्थ चेकअप की जरूरत पर जोर दिया और बताया कि समय पर जांच और सही निगरानी से कई जटिलताओं से बचा जा सकता है। डॉ. मिश्रा ने सभी को ऐसे आसान और व्यावहारिक तरीके बताए जिनसे डाइट कंट्रोल किया जा सकता है। उन्होंने यह भी समझाया कि ब्लड शुगर को बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए सही भोजन, समय पर दवाएं और सक्रिय दिनचर्या कितनी जरूरी है।इसके बाद फिजियोथेरेपी विभाग से जुड़े डॉ. सुनील त्यागी ने योग सत्र का संचालन किया। उन्होंने प्रतिभागियों को ऐसे आसनों और श्वास अभ्यासों से अवगत कराया जिनका सीधा लाभ डायबिटीज मैनेजमेंट में मिलता है। सत्र का उद्देश्य लोगों को यह समझाना था कि ऐक्टिव लाइफस्टाइल अपनाने से न केवल शुगर कंट्रोल में रहती है, बल्कि शरीर के बाकी सेहत भी बेहतर होती है। यथार्थ हॉस्पिटल की इस पहल का मकसद लोगों को डायबिटीज से बचाव व उपचार के लिए जागरूक करने के साथ ऐक्टिव लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित करना था। अस्पताल ने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम जारी रखने की बात कही।