भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति ने सिग्मा 4 एन पीसीएल कार्यालय पर दिया ज्ञापन।

ग्रेटर नोएडा/जी एन न्यूज संवाददाता:

सिग्मा 4 एन पीसीएल कार्यालय पर धरना दिया जिसमें कासना में ट्रांसफॉर्म पर ज्यादा लोड होने से ट्रांसफॉर्म एमसी बार-बार गिर जाती है पहले 100 किलोवाट का है इसलिए ढाई सौ केवी का ट्रांसफॉर्म रखने के लिए ज्ञापन दिया अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि एक हफ्ते के भीतर ट्रांसफॉर्म ढाई सौ केवी का रख दिया जाएगा हरजीत भाटी पश्चिम उत्तर प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में जिसमें राजकुमार अवाना पश्चिम उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष मुस्तकीम सैफी जिला सचिव आस मोहम्मद संगठन मंत्री सचिन प्रधान प्रदेश उपाध्यक्ष आदि मौजूद रहे
 

Others Related News