नोएडा पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
 नोएडा की थाना फेस 1 पुलिस ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए फर्जी मार्कशीट और अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र बनाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और उपकरण बरामद किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना फेस 1 पुलिस ने जल बोर्ड ऑफिस, सेक्टर-1 नोएडा के पास से अभिमन्यु गुप्ता (40) और धर्मेन्द्र गुप्ता (42) को धर दबोचा। ये दोनों कानपुर नगर के निवासी हैं और नोएडा में रह रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह बेरोजगारों, परीक्षाओं में फेल हुए छात्रों और नौकरी के लिए आयु सीमा पार कर चुके लोगों को निशाना बनाता था। आरोपी अलग अलग विश्वविद्यालयों/बोर्डों से संबद्धता दिखाकर ग्राहकों की इच्छा अनुसार आयु, प्राप्त अंक और प्रतिशत वाली फर्जी मार्कशीट व अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाते थे। इसके लिए वे गूगल से डाटा प्राप्त करते थे। इन फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल नौकरी पाने या अन्य व्यक्तिगत स्वार्थों के लिए किया जाता था, जिसके बदले में गिरोह ग्राहकों से 80 हजार से 2 लाख रुपये या उनकी मजबूरी के हिसाब से पैसे वसूलता था।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे/निशादेही पर 66 फर्जी मार्कशीट, 7 माइग्रेशन सर्टिफिकेट, 22 रिज्यूम, 14 प्लेन एग्जामिनेशन कॉपी, 9 डाटा शीट, 4 फर्जी मोहर, 1 इंकपैड, 2 लैपटॉप (एचपी), 2 प्रिंटर (एचपी/एप्सन), 1 लैंडलाइन फोन, 14 चेक बुक, 5 कैश डिपॉजिट स्लिप बुक, 1 पीएनबी पासबुक, 8 रसीद बुक, 8 एटीएम/डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 7 मोबाइल फोन और 9 मोबाइल सिम कार्ड बरामद हुए हैं। इसके अतिरिक्त, अपराध में प्रयुक्त 2 कारें भी जब्त की गई हैं।
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
 

Others Related News