सेक्टर 113 पुलिस और दो बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,  एक बदमाश गोली लगने से घायल 

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

 थाना सेक्टर 113 पुलिस और दो बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से चोरी के ₹25,909 और एक तमंचा भी बरामद किया है।
यह घटना बुधवार की रात जोडियक चौराहे के पास हुई, जब थाना सेक्टर-113 की पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी। उसी समय, मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया, तो बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर पुलिस पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान कन्हैया पुत्र बद्री पासवान के रूप में हुई है, जो बिहार के शिवहर जिले का रहने वाला है और फिलहाल गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहता है।
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, एक खाली कारतूस, एक जिंदा कारतूस और चोरी के ₹25,909 नगद (नोट और सिक्के) बरामद किए हैं। साथ ही, चोरी में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया और फरार हुए दूसरे बदमाश रोहित पुत्र राकेश को भी गिरफ्तार कर लिया। रोहित सीतापुर जिले का रहने वाला है।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि इन दोनों बदमाशों ने हाल ही में कई चोरियां की थीं। कन्हैया ने 18/19 अगस्त 2025 की रात को एक दानपात्र से चोरी की थी। इसके अलावा, करीब 20-25 दिन पहले उन्होंने सेक्टर 116, नोएडा के एक स्टोर से कैश बॉक्स चुराया था। कैश निकालने के बाद उन्होंने कैश बॉक्स को हिंडन नदी में फेंक दिया था। पुलिस अब इन बदमाशों के अन्य अपराधों और उनके आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी जुटा रही है। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 

Others Related News