पंचशील ग्रीन में 'नवरात्र सेवक दल' द्वारा आयोजित महोत्सव की धूम

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता )  ।

पंचशील ग्रीन सोसाइटी में नवरात्र सेवक दल द्वारा आयोजित दसवीं विशाल नवरात्र महोत्सव और छठवें रामलीला महोत्सव 2025 की धूम मची हुई है। 'जन-जन के घर उत्सव' के रूप में मनाए जा रहे इस आयोजन में सोसाइटी के निवासियों का उत्साह चरम पर है।
महोत्सव के पहले दिन रामलीला की अद्भुत प्रस्तुति 'बाल लीला' ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दूसरे दिन भव्य माता की चौकी का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तिमय वातावरण ने सबको सराबोर कर दिया। रामलीला की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए तीसरे दिन सीता स्वयंवर और चौथे दिन सीता हरण और भरत मिलाप जैसे मार्मिक प्रसंगों का मंचन किया गया, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया।
उत्सव के पांचवें दिन एक नया रंग देखने को मिला जब भव्य डिस्को डांस डांडिया का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंचशील ग्रीन परिवार के सभी निवासियों ने जोश और उल्लास के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। डांडिया की रात में सभी का जबरदस्त सहभागिता और नवरात्र सेवक दल के प्रति स्नेह देखने लायक था।
सोसाइटी में जगह-जगह खुशियों की झलक और उत्साह का वातावरण विराजमान है, जिससे सभी निवासी कार्यक्रमों का भरपूर आनंद ले रहे हैं। इस सफल आयोजन में बच्चों, महिलाओं, बड़े-बुजुर्गों के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्य मिल-जुलकर कार्यरत हैं। नवरात्र सेवक दल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की जबरदस्त लहर पूरे पंचशील ग्रीन परिवार में छाई हुई है।
नवरात्र सेवक दल के अध्यक्ष, मनीष कुमार अवस्थी ने बताया कि पूरी टीम इस उत्सव को सफल बनाने के लिए बड़ी मेहनत कर रही है, जिसका परिणाम यह है कि दिन-प्रतिदिन कार्यक्रम की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।
 

Others Related News