ऐसे मनाया अपनी डॉक्टर बिटिया का जन्मदिन।।
- Sep-29-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
अपनी हर खुशी के अवसर पर गाँव की लाइब्रेरी के लिए दान देकर लोग टीम ग्राम पाठशाला की हौसला अफजाई कर रहे हैं। आज गाँव गनौली निवासी चौधरी श्री सुबेन्द्र सिंह बैसला जी ने अपनी सुपुत्री निहारिका बैसला (सुपौत्री श्री बालक राम बैसला जी) के जन्मदिन के शुभ अवसर पर अपने गाँव की लाइब्रेरी के लिए 11,00/- दान स्वरुप भेंट किए। डॉक्टर निहारिका बैसला दिल्ली के प्रतिष्ठित लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में कार्यरत हैं।
टीम ग्राम पाठशाला चौधरी श्री सुबेन्द्र सिंह बैसला जी का आभार व्यक्त करती है और डॉक्टर निहारिका बैसला को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें और आशीर्वाद प्रेषित करती है।
दोस्तों, आपके द्वारा अपने गाँव के पुस्तकालय के लिए दिए गए दान से ही गाँवों के पुस्तकालयों का निर्माण और संचालन हो रहा है। इसलिए टीम ग्राम पाठशाला आपसे विनम्र अनुरोध करती है कि अपने परिवार की हर खुशी के अवसर पर अपने गाँव के पुस्तकालय के लिए सांकेतिक दान अवश्य दें🙏