चैकिंग अभियान के दौरान आधा दर्जन (मॉडिफाई/काले शीशे वाली) गाडियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी तथा 02 ओवर लोडेड ट्रकों को सीज किया गया
- Jul-11-2025
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर/जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद व एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला के निकट पर्यवक्षेण में एसीपी-1 नोएडा प्रवीण कुमार सिंह द्वारा मय पुलिस बल के थाना सेक्टर-126 क्षेत्रांतर्गत स्थित निजी यूनिवर्सिटी के आस-पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आधा दर्जन (मॉडिफाई/काले शीशे वाली) गाडियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी तथा 02 ओवर लोडेड ट्रकों को सीज किया गया है।
साथी ही उनके द्वारा पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये एवं संदिग्ध प्रतीत हो रहे प्रत्येक व्यक्ति/वाहनों को रोककर उसकी चेकिंग की जाये तथा नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाये। उनके द्वारा सभी पीसीआर व पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।