नोएडा पुलिस की बड़ी सफलता: ₹25,000 का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
- Aug-30-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) । नोएडा पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली, जब थाना फेस-1 पुलिस ने एक ₹25,000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश जारी है।
घटना कल देर रात की है जब थाना फेस-1 की पुलिस टीम सेक्टर-14 स्थित गोलचक्कर कट के पास चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान, दिल्ली की ओर से एक मोटरसाइकिल पर आ रहे दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। हड़बड़ाहट में उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। गिरते ही पीछे बैठे युवक ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
घायल बदमाश की पहचान दानिश पुत्र मंजूर अली के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बुलंदशहर के शिकारपुर का रहने वाला है और वर्तमान में दिल्ली के मयूर विहार में रहता है। पुलिस के अनुसार, दानिश एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और थाना फेस-1 से उसकी हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है।
पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक अवैध .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनमें से एक मोबाइल फोन हाल ही में सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन के पास से छीना गया था। पुलिस के अनुसार, दानिश और उसका फरार साथी, दोनों ही पेशेवर अपराधी हैं और अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी, लूट और स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस टीम अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।