ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल पर भीषण हादसा, तीन की मौत, तीन घायल

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हरिद्वार से फरीदाबाद लौट रही वैगनार कार अकबरपुर टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला थाना दादरी इलाके का है।

पुलिस के मुताबिक कार एक ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और लोग अंदर फंस गए। दादरी पुलिस ने क्रेन व हाइड्रा की मदद से कार को काटकर घायलों को बाहर निकाला। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने बताया कि हादसे में गौरव पुत्र रूप चन्द्र (ग्राम सुरवारी, थाना कोशीकलां, मथुरा), लोकेश पुत्र लक्ष्मी नारायण (कार चालक, निवासी हनुमान नगर, थाना खेड़ीपुर, फरीदाबाद), गौतम पुत्र जगवीर (ग्राम जवां, थाना छाँयसा, फरीदाबाद, उम्र करीब 31 वर्ष) की मौत हो गई है। जबकि ललित पुत्र महेन्द्र (ग्राम कोडला, थाना होडल, पलवल), हरविंदर पुत्र नरेन्द्र (ग्राम जवां, थाना छाँयसा, फरीदाबाद), कुलदीप पुत्र ईश्वर (ग्राम जवां, थाना छाँयसा, फरीदाबाद) घायल हुए है जिनका इलाज जारी है।

हादसे के सूचना मिलने के बाद दादरी थाने से लेकर कई चौकियों के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि घायलों की जान बचाने के लिए देर रात पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में खुद ब्लड डोनेट किया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक और कार दोनों को कब्जे में ले लिया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।
 

Others Related News