आईआईएमटी कॉलेज में अशोक सिंघल की जयंती पर बौद्धिक संगोष्ठी एवं पुस्तक विमोचन समारोह

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
 
ग्रेटर नोएडा शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज में अशोक सिंघल की जयंती पर “हिंदू सांस्कृतिक प्रधान के नायक अशोक सिंघल” पुस्तक का विमोचन समारोह एवं बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार, पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र, बीजेपी के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल, इसके साथ ही वरिष्ठ संघ प्रचारक एवं राष्ट्रीय संयोजक, बजरंग दल के  नीरज दौनेरिया, सिकंदराबाद से बीजेपी के विधायक लक्ष्मीराज सिंह, प्रांत अध्यक्ष, विहिप, ब्रज प्रांत शशि कुमार अग्रवाल, और समाजसेवी गजेंद्र सिंह चौहान उर्फ "बबलू" ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने किया। अपने संबोधन में वियन कटियार ने कहा कि जो लोग दूसरे धर्म से हिंदू धर्म में आ रहा है उसे कैसे स्वीकार करोगे। यह हिंदू समाज की सबसे बड़ी समस्या है। उन्होंने आगे कहा कि जो धर्मांतरण हो रहा है वह अच्छे भाव से साथ हो। उनकी अमीरी और गरीबी की जो समस्याएं है उस पर भी सोचा जाए। धर्मांतरण के एक-दो महीने बाद वह अपने धर्म में वापस चला जाता है ऐसे लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने की जरूरत है। इस मौके पर पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी अपने विचार रखे। इसी के साथ ही अन्य वक्ताओं ने अपने संबोधन में अशोक सिंघल जी के जीवन मूल्यों, उनके संघर्ष तथा हिंदू संस्कृति को समर्पित योगदान को याद किया और कहा कि नई पीढ़ी को उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

Others Related News