शारदा अस्पताल में विश्व टीकाकरण सप्ताह मनाया
- May-01-2025
ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज संवाददाता: नॉलेज पार्क स्थित शारदा अस्पताल में स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के बाल रोग विभाग ने विश्व टीकाकरण सप्ताह मनाया गया। इस वर्ष की थीम सभी के लिए टीकाकरण मानवीय रूप से संभव है। इस सप्ताह को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया के विभिन्न कोने में लोगों को वैक्सीनेशन के महत्व के प्रति जागरूक करना है। विश्व टीकाकरण सप्ताह बच्चे, बुजुर्ग और वयस्कों में टीकाकरण को बढ़ावा देने पर जोर देता है। इस दौरान छात्रों ने पोस्टर के जरिए लोगों को वैक्सीनेशन क्या है और वैक्सीनेशन से कौन-कौन सी बीमारियों से राहत मिलती है इसके बारे में जागरुक किया।
इस दौरान मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ राममूर्ति शर्मा ने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को टीकाकरण के महत्व के प्रति संवेदनशील बनाना है।अस्पताल के स्त्री रोग और बाल रोग विभाग के ओपीडी और आईपीडी में आने वाले रोगियों व आसपास के गांवों में को टीकाकरण को लेकर जागरूकता पैदा करना है। इसका उद्देश्य समुदाय, नर्सिंग छात्रों और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल आवश्यक टीकों, जैसे बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट और एमएमआर टीकों के बारे में शिक्षित करना है। सटीक, साक्ष्य-आधारित जानकारी का प्रसार करके और आम गलतफहमियों को दूर करके और टीकाकरण में जनता के विश्वास को मजबूत करना और एक स्वस्थ, अधिक संरक्षित भविष्य के लिए टीकाकरण कवरेज को बढ़ाने की दिशा में वैश्विक प्रयासों का समर्थन करना है।
Others Related News
ग्रेटर नोएडा के एनएच 91 पर भीषण सड़क हादसा
- May-09-2025
दिल्ली मेरी जान इंसानियत की पहचान
- May-01-2025