एस-400 की मार से पाकिस्तान की साजिश नाकाम, भारत ने जवाबी हमले में उड़ाए रडार सिस्टम

भारत ने एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की मदद से पाकिस्तान के हमले की साजिश को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने भारत के कई प्रमुख शहरों में स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया था, लेकिन भारतीय वायुसेना की चौकसी और अत्याधुनिक वायु सुरक्षा प्रणाली के आगे उसकी योजना पूरी तरह विफल रही और उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा।

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने बुधवार की रात भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे कई लक्ष्यों को एस-400 ‘सुदर्शन चक्र’ मिसाइल प्रणाली से सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। वहीं, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की वायु सुरक्षा प्रणाली को निष्क्रिय करने के लिए हार्पी मिसाइलों का प्रयोग किया।

एस-400 प्रणाली एक परिष्कृत नेटवर्क आधारित डिफेंस सिस्टम है, जिसे हवाई खतरों से निपटने के लिए किसी क्षेत्र में तैनात किया जाता है। यह प्रणाली दुश्मन के फाइटर जेट, मिसाइल और ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर सकती है। इसकी क्षमता 40 से लेकर 400 किलोमीटर तक की दूरी पर टारगेट को मार गिराने की है। इस सिस्टम को भारत और रूस के बीच 2018 में हुए सौदे के तहत खरीदा गया था। भारत को अब तक तीन रेजीमेंट मिल चुकी हैं और दो और रेजीमेंट की आपूर्ति रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते विलंबित है।

एक एस-400 रेजीमेंट में आठ लॉन्चिंग ट्रक होते हैं, जिनमें कुल 32 मिसाइलें एक साथ दागी जा सकती हैं। यह दुनिया की सबसे सटीक वायु रक्षा प्रणालियों में से एक है, जो न्यूक्लियर मिसाइल को भी हवा में नष्ट करने में सक्षम है। इसे ‘SA-21 Growler’ नाम से भी जाना जाता है। इसकी लोकेशन लगातार बदलती रहती है, जिससे इसे डिटेक्ट करना बेहद कठिन होता है।

एस-400 की क्षमताएं:

  • यह 40, 100, 200 और 400 किलोमीटर तक की चार अलग-अलग रेंज में हमले कर सकता है।

  • 100 से 40,000 फीट तक की ऊंचाई पर उड़ने वाले लक्ष्यों को नष्ट करने में सक्षम है।

  • यह मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट जैसे किसी भी हवाई खतरे को खत्म कर सकता है।

पाकिस्तान के हमले की विफलता के बाद, भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के लाहौर स्थित रडार सिस्टम सहित कई अन्य एयर डिफेंस ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया। इसके लिए भारत ने हार्पी ड्रोन्स का उपयोग किया, जिन्हें इजरायल की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने विकसित किया है। ये ड्रोन्स हवा में मंडराते हुए लक्ष्य की पहचान करते हैं और आदेश मिलते ही उसे नष्ट कर देते हैं।

पाकिस्तानी सेना ने बुधवार रात श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना जैसे शहरों के अलावा आदमपुर, बठिंडा और चंडीगढ़ के सैन्य ठिकानों पर हमले की नाकाम कोशिश की थी। लेकिन भारतीय सेना की तत्परता और तकनीकी बढ़त ने इस हमले को पूरी तरह नाकाम कर दिया और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया।

क्या आप चाहेंगे कि यह खबर एक ग्राफिक या नक्शे के साथ प्रस्तुत की जाए?

Others Related News