ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में पागल बंदर का आतंक: मासूम बच्चा बना शिकार
- Sep-29-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र के सुरजपुर कस्बे में पिछले कुछ दिनों से एक पागल बंदर का आतंक स्थानीय निवासियों के लिए एक गंभीर चुनौती बन गया है। दरअसल मामला शनिवार का है जहाँ इस खूंखार जानवर का शिकार उमा पब्लिक स्कूल का एक मासूम बच्चा बन गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह घटना स्कूल की छुट्टी के बाद हुई। बच्चा स्कूल से लौट रहा था, तभी अचानक बंदर ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। बंदर ने बच्चे को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसके पैर में बुरी तरह काट लिया। बच्चे की तेज चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग तुरंत दौड़े और बड़ी मुश्किल से बंदर को वहां से भगाया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए।
घटना के तुरंत बाद घायल बच्चे को सूरजपुर के नज़दीकी मानस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बिना समय गंवाए उसका प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों ने बच्चे को आवश्यक टीका और दवाइयाँ देकर उसकी स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
बच्चे के परिजनों ने बताया कि इस भयावह हमले के बाद से बच्चा बेहद सहम गया है और डर के मारे बार-बार रोने लगता है। यह घटना न सिर्फ उस बच्चे के लिए एक भयावह अनुभव थी, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक चेतावनी भी बन गई है।
इलाके के निवासी अब प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि बच्चों और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस पागल बंदर को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।