अवैध पटाखों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी, 2 लाख रुपये के पटाखे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
- Oct-14-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा में अवैध पटाखों की बिक्री पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।इसी कड़ी में नॉलेज पार्क पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 30 कार्टून पटाखे बरामद किये है।
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दीपावली से पहले अवैध रूप से पटाखों की बिक्री करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं।
थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की मदद से लक्ष्मीनगर निवासी सोनू को बैंक्शन अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 30 गत्ते के कार्टून बरामद हुए हैं, जिनमें विभिन्न कंपनियों के अवैध पटाखे भरे हुए थे।
नॉलेज पार्क थाना प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया का कहना है कि दीपावली से पहले इस तरह की अवैध बिक्री पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और जिले में इस तरह के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। दरसअल मुखबिर द्वारा आज सूचना मिली कि एक आरोपी अवैध पटाखे लेकर बेचने के लिए जा रहा है ।इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ लिया वह पटाखे को बेचने के लिए जा रहा था और दीपावली पर मोटा मुनाफा कमाने के लिए यह काम कर रहा था।