इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में ऑक्सफ़ोर्ड सिरसा बना चैंपियन।
- Aug-30-2025
ग्रेटर नोएडा/ जीएन न्यूज भारत संवाददाता: शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सिरसा स्थित ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें ऑक्सफ़ोर्ड ग्रुप की तीनों शाखाओं ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट के फाइनल में सिरसा की टीम ने पीपलका की टीम को 5-1 से करारी मात देकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया पहले मैच में सिरसा ने पीपलका को 3-1 से पराजित किया।
दूसरे मैच में पीपलका ने खेडा को 3-0 से पराजित किया । तीसरे मैच में सिरसा ने खेडा को 3-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई ।इससे पूर्व रंगारंग कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन राकेश कुमार ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए बच्चों को उनसे जुडी कुछ रोचक बातें बतायीं ।