इनामी गौकश के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़, गौकसी की वारदात को देता था अंजाम, गाड़ी से ले जाता था दिल्ली
- Jun-20-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा की नॉलेजपार्क थाना पुलिस ओर इनामी गौकश के साथ हुई मुठभेड़। आरोपी गौकसी की वारदात को देता था अंजाम। आरोपी गोवंश को गाड़ी से ले जाता था दिल्ली। 25000 के इनामी गौकश के साथ ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने इस गौकश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अर्टिका कार व तमंचा कारतूस बरामद किए है। यह अपनी गाड़ी में निराश्रित घूम रही गोवंशों को ले जाकर उनका गौवध किया करता था और फिर दिल्ली ले जाकर उनके मांस को बेच दिया करता था।
नॉलेज पार्क थाना पुलिस के द्वारा सेक्टर 148 के पुस्ता के पास चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को एक अर्टिगा गाड़ी आई हुई दिखाई दी। पुलिस ने उसमें सवार व्यक्ति को रोकने का इशारा किया लेकिन उसने गाड़ी को नहीं रोका और उसने गाड़ी को दौड़ा दिया, जब पुलिस ने पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी,अपनी गाड़ी को छोड़कर भागने लगा और फायरिंग करने लगा। पुलिस ने भी जवाब फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया ।जिसे पुलिस ने पकड़ लिया ,बदमाश की पहचान शाहिद के रूप में हुई जो न्यू फ्रेन्ड्स कालोनी औखला नई दिल्ली का रहना वाला था। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा कारतूस व एक अर्टिका गाड़ी बरामद की। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।
शाहिद पर 25000 का इनाम भी घोषित था ,दरअसल यह अपने साथियों के साथ मिलकर गोवध की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। यह पीली प्लेट की गाड़ी में सवार होकर निराश्रित घूम रहे गोवंशों को निशाना बनाता था और गोवध करने के बाद उनके मांस को ले जाकर दिल्ली में बेच दिया करता था ।इसके दो साथियों को पुलिस ने दिसंबर में गिरफ्तार किया था लेकिन यह फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त गाड़ी को भी बरामद कर लिया है।