निक्की दहेज हत्याकांड : निक्की के गाँव रूपवास पहुची महिला आयोग की टीम, कहा फोन सबसे बड़ी वजह है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का होना
- Aug-27-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
निक्की हत्याकांड में महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी बराला आज निक्की के गांव रूपवास पहुंची। इस दौरान उन्होंने निक्की के परिवार वालों से बातचीत की और अब तक की गई कार्रवाई को लेकर जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा जो कार्रवाई की गई है उससे महिला आयोग और पीड़ित परिवार भी संतोष है, क्योंकि पुलिस ने काफी तेजी से कार्य किया है, वहीं उन्होंने कहा कि इस घटना को बिल्कुल भी बुलाया नहीं जा सकता है और बहुत ही है जघन्य अपराध है। इस तरह की घटनाओं के लिए समाज में कहीं पर भी जगह नहीं है, वहीं उन्होंने कहा कि जो भी मामले में आरोपी हैं ,उनके खिलाफ फास्ट्रेक कोर्ट में यह मामला जाएगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी ,साथ ही उन्होंने कहा कि आज भी दहेज को लेकर आए दिन हत्याएं हो रही है ,इसके लिए जिम्मेदार हर व्यक्ति है, इसके लिए जागरूक होने की जरूरत है और दहेज को पूरी तरह से रोकने की जरूरत है।