ग्रेटर नोएडा वेस्ट की शाहबेरी में वृंदावन गार्डन में एक इमारत में लगी भीषण आग, लाखो का सामना जलकर हुआ खाक

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की वृंदावन गार्डन सोसायटी के पास में 4 th फ्लोर पर अचानक आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय घर में एक 15 वर्ष का बच्चा सो रहा था। आग लगने के बाद पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन वह लड़का नहीं जगा, जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़कर उस बच्चों को बाहर निकाला। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है ।

बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी में स्थित वृंदावन गार्डन सोसायटी के पांचवे फ्लोर पर एक फ्लैट में अचानक आग लग गई।बताया जा रहा है कि माता-पिता ड्यूटी गए हुए थे और घर में केवल 15 वर्ष का एक बच्चा मौजूद था। करीब 11:00 बजे किसी वजह से घर में आग लगी और आज पूरे मकान में फैल गई। आसपास के लोगों ने घर से धुएं को निकलता देखा तो उन्होंने शोर मचाया और इसके बाद मौके पर पहुंचकर उन्होंने दरवाजा बजाया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला, जब उन लोगों ने दरवाजे को तोड़ा और  बच्चों को वहां से बाहर निकाला।

 इसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई। दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर में रखा हुआ लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। अभी तक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि एसी में कोई शार्ट सर्किट हुआ था उसी की वजह से यह आग लगी। फिलहाल आग लगने के कारणो की जांच की जा रही है।

जिला दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।आग में कोई भी फसा नहीं था और ना ही कोई जनहानि हुई, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, बाकी बिंदु की जांच की जा रही है।
 

Others Related News