वैवाहिक विवाद ने पकड़ा तूल, बेटी की कस्टडी पर छिड़ा संग्राम, मुंबई से कन्नौज तक पहुंचेगी जांच

कन्नौज ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

कन्नौज । एक पति पत्नी के पारिवारिक विवाद ने अब गंभीर रूप धारण कर लिया है, जिसमें कथित अवैध संबंध, घरेलू झगड़े और बच्ची की कस्टडी को लेकर दोनों परिवार आमने-सामने आ गए हैं। मामला मुंबई के भांडुप इलाके से जुड़ा है, जहाँ पत्नी और पति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, कन्नौज (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली एक महिला ने अपने पति जहीर शेख को छोड़कर नई जिंदगी की राह चुनने का फैसला किया।  

दरअशल पति जहीर शेख का कहना है कि 17 मई 2025 को उसकी पत्नी बिना बताए गोवा स्थित वैवाहिक घर छोड़कर अपनी नाबालिग बेटी को लेकर मुंबई आ गईं और कथित तौर पर अपने परिचित व्यक्ति के घर ठहरीं। तीन दिन बाद वे वापस लौटीं, लेकिन पति-पत्नी के बीच विवाद और गहराता गया।

पति जहीर शेख का कहना है कि मेरी पत्नी और मेरे बीच पहले भी कई बार सार्वजनिक झगड़े हुए हैं। सबसे बड़ा विवाद 14 अक्टूबर 2022 को सामने आया था, जब मेने अपनी पत्नी को एक गैर मर्द के साथ गोवा के एक होटल में रंगे हाथों पकड़ लिया था।

हालात तब और बिगड़े जब 24 सितम्बर 2025 को पत्नी ने कथित रूप से पति के गोवा स्थित घर में तोड़फोड़ की। आरोप है कि उन्होंने फ्रिज, ओवन, टीवी समेत घरेलू सामान नष्ट कर दिया और पिछले तीन महीनों से जहीर को घर में प्रवेश करने से रोक रखा है।
वही पति का कहना है कि इसी बीच, 30 सितम्बर 2025 को पत्नी के माता-पिता भी मुंबई पहुँचे। पति जहीर का यह भी कहना है कि मेरी पत्नी के माता पिता मेरी पत्नी की शादी उसी गेर मर्द से कराने के लिए आए थे जिसको मेने मेरी पत्नी के साथ एक होटल में पकड़ा था। इसी दौरान दोनों परिवारों में तीखी झड़प हो गई।

स्थिति गंभीर होते देख, पति जहीर शेख ने डीसीपी ज़ोन-7, मुलुंड को एक लिखित निवेदन दिया और भांडुप पुलिस को भी सूचना दी। अपने पत्र में उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि उनकी नाबालिग बेटी वर्तमान में भांडुप (पश्चिम) के ड्रीम्स कॉम्प्लेक्स में अपनी मौसी के पास रह रही है। पति जहीर का कहना है कि बच्ची की माँ ने उसे वहीं छोड़ दिया है और स्वयं अपने नए वैवाहिक संबंधों में व्यस्त है।

जहीर ने पुलिस से अपील की है कि बच्ची की सुरक्षा और उचित परवरिश के लिए उसकी कस्टडी उन्हें सौंपी जाए। अब देखना यह होगा कि बच्ची की कस्टडी किसे मिलती है – पिता को, या फिर माँ को, जो नए वैवाहिक जीवन की ओर बढ़ चुकी हैं।
 

Others Related News