नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में एक चेन लूटेरा घायल, अस्पताल में भर्ती
- Aug-30-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) । नोएडा पुलिस ने एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर चेन और मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देता था। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लग गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज सुबह, थाना सेक्टर-58 पुलिस की टीम एनआईबी चौकी के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध स्कूटी सवार व्यक्ति को रोका गया। पुलिस को देखकर वह स्कूटी लेकर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया। भागने के दौरान उसकी स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई और वह गिर गया।
घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो उसके पैर में जा लगी और वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान दिल्ली के न्यू सीलमपुर निवासी अजय ईश्वर (25) के रूप में हुई है। पुलिस को उसके पास से 4,000 रुपये नगद, एक अवैध तमंचा और चोरी की एक स्कूटी बरामद हुई है। स्कूटी दिल्ली से करीब 4 साल पहले चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट ई-पुलिस स्टेशन, क्राइम ब्रांच, दिल्ली में दर्ज है।
पूछताछ में अजय ने बताया कि वह अपने साथियों अमन और विजय के साथ मिलकर लूटपाट करता था। वे चोरी की स्कूटी का इस्तेमाल कर राहगीरों को तमंचा दिखाकर उनके मोबाइल फोन और चेन छीन लेते थे। हाल ही में उन्होंने सेक्टर-62 की बी ब्लॉक मार्केट में एक व्यक्ति से चेन छीनी थी।
अजय ईश्वर दिल्ली का एक कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में चोरी और लूटपाट के कई मामले पहले से ही दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस उसके बाकी साथियों को पकड़ने के लिए तलाश कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।