नोएडा पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ी की कार्रवाई, एक क्विंटल 82 किलो से ज्यादा अवैध गांजा जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।  नोएडा पुलिस  ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए, एक क्विंटल 82 किलो से ज्यादा अवैध गांजा जब्त किया है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये है। पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

थाना फेस-2 पुलिस और सीआरटी/स्वॉट-2 टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक कैंटर गाड़ी में भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर, टीम ने निम्मी विहार पुश्ते से कुलेसरा की तरफ नलकूप के पास घेराबंदी की। यहाँ से पुलिस ने तीन आरोपियों अजय कुमार, नीरज वत्स उर्फ नीरू और हिमांशु जाटव को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर, उनके पास से कुल 1 क्विंटल 82 किलो 350 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कैंटर गाड़ी भी जब्त कर ली गई है।

पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा के कटक से सस्ते दामों पर गांजा खरीदते थे। वे इसे आईसर कैंटर में बोरियों और पैकेटों में छिपाकर लाते थे ताकि किसी को शक न हो। ये लोग नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में नशे के आदी लोगों को ऊंचे दामों पर यह गांजा बेचकर बड़ा मुनाफा कमाते थे। आरोपियों ने अपने दो और साथियों सोनू उर्फ मोहम्मद सादाब और जेपी का भी नाम लिया है। पुलिस इन फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मेरठ का रहने वाला अजय कुमार, गुरुग्राम का नीरज वत्स और बिजनौर का हिमांशु जाटव शामिल हैं। इन तीनों का आपराधिक इतिहास रहा है। अजय कुमार पर मेरठ में मारपीट और आबकारी अधिनियम के तहत पहले से ही मामले दर्ज हैं। उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है। नीरज वत्स पर लखनऊ में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है। पुलिस के इस सराहनीय काम के लिए, डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम को 25,000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
 

Others Related News