ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी के जनरेटर में लगी भीषण आग, मचा अफरा तफरी का माहौल
- Apr-28-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज संवाददाता ) । ग्रेटर नोएडा वेस्ट में देर शाम एक बार फिर आग तांडव देखने को मिला, जहां मेफेयर रेसिडेंट सोसाइटी के मार्केट में जनरेटर सेट में भीषण आग लग गई। यह आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही इसकी लपटे दिखाई दे रही थी, पूरा जनरेटर सेट जल गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।
बताया जा रहा है कि मेफेयर रेसिडेंट सोसाइटी के मार्केट में रखे हुए जनरेटर में देर शाम अचानक से चिंगारी उठी और उसमें आग लग गई ।आग इतनी भीषण लगी कि कुछ ही देर में उसने पूरे जनरेटर सेट को अपनी आगोश में ले लिया और धु धु करके जनरेटर जलना शुरू हो गया क्योंकि यह आग बिल्कुल मार्केट में लगी थी तो इसके चलते चारों तरफ अफरा तफरी मच गई और तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई ।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और उनके द्वारा इस आग पर काबू पाया गया ।कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।गनीमत यह थी कि यह आग जनरेटर सेट से आगे नहीं बढ़ी वरना किसी दुकान में आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस हादसे में कोई भी जनहानि हुई है ।आग किस वजह से लगी ,यह अभी तक यह पता नहीं लग पाया है, हालांकि अंदेशा जताया जा रहा है कि जनरेटर सेट में कोई शार्ट सर्किट हुआ था और उसी की वजह से यह आग लग गई