ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी मॉल में मॉक ड्रिल: आतंकी अलर्ट के मद्देनजर सुरक्षा चाक-चौबंद

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) । भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश में घोषित किए गए रेड अलर्ट के मद्देनजर, ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल गौर सिटी मॉल में संपन्न हुई, जहाँ किसी भी अप्रिय घटना से निपटने की पुलिस की तैयारियों को परखा गया।

राज्यव्यापी रेड अलर्ट जारी होने के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और सार्वजनिक स्थानों, विशेषकर भीड़भाड़ वाले इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में, डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में गौर सिटी मॉल में यह व्यापक अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इसके साथ ही, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड भी मौके पर मौजूद रहे ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि का तुरंत पता लगाया जा सके।

अभ्यास के हिस्से के तौर पर, मॉल के भीतर मौजूद संदिग्ध लोगों की गहन तलाशी ली गई और उनकी पहचान सत्यापित की गई। मॉक ड्रिल को अधिक वास्तविक बनाने के लिए, मॉल की सभी लाइटें बंद कर दी गईं और आपातकालीन सायरन बजाया गया, जिससे सुरक्षाकर्मियों की प्रतिक्रिया समय और समन्वय का परीक्षण किया जा सके। इस दौरान डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, एडीसीपी हिर्देश कठेरिया और एसीपी दीक्षा सिंह सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Others Related News