ग्रेटर नोएडा की नामी यूनिवर्सिटी में छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों और छात्रों ने किया हंगामा, दो फैकल्टी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता )  ।

ग्रेटर नोएडा की नामी यूनिवर्सिटी में शुक्रवार शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीडीएस द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की मौत के बाद हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए। यह हंगामा रात भर चलता रहा और सुबह तक सभी लोग यूनिवर्सिटी के गेट पर धरने पर बैठ गए, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और बेटी के लिए इंसाफ की मांग करने लगे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। छात्रा के कमरे से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने दो फैकल्टी सदस्यों - महेंद्र सिंह और शेरी को गिरफ्तार कर लिया।
उधर, शारदा यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एक आंतरिक कमेटी का गठन किया। इस कमेटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किए गए दोनों फैकल्टी सदस्यों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
काफी देर तक चले हंगामे और विरोध प्रदर्शन के बाद, शारदा प्रबंधन की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद, सभी लोग यूनिवर्सिटी के कुलपति (VC) से मिले, जहां परिजनों ने अपनी सारी बातें रखीं। कुलपति ने परिजनों को आश्वासन दिया और इस पूरे प्रकरण की गहन जांच के लिए 5 दिन का समय मांगा। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की कमेटी इस मामले की पूरी जांच करेगी और जो भी अन्य दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, परिजन मृतका के शव को लेकर घर चले गए हैं। पुलिस ने बताया है कि दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच-पड़ताल जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ भी कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
 

Others Related News