पुलिस मुठभेड़ में 30 से अधिक मामलों का वांछित बदमाश घायल, दूसरा साथी फरार
- Aug-05-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
नोएडा की थाना सेक्टर 20 पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ में एक कुख्यात लुटेरा घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान हरिश्चंद्र उर्फ हरिया (44) के रूप में हुई है, जो दिल्ली-एनसीआर में चेन स्नैचिंग और मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देता था और उसके खिलाफ 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस टीम डीएलएफ मॉल के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। रुकने का इशारा करने पर वे भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया। बदमाश सेक्टर 18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के पास जंगल में पहुंच गए और खुद को घिरा हुआ देखकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
घायल बदमाश हरिश्चंद्र को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से एक अवैध .315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक काले रंग की पल्सर बाइक बरामद हुई है, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। पूछताछ में हरिश्चंद्र ने बताया कि वह अपने फरार साथी के साथ इसी बाइक से दिल्ली और एनसीआर में राह चलते लोगों से मोबाइल और चेन लूटता था। वे अक्सर अकेले चलने वाली महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाते थे।
पुलिस ने बताया कि हरिश्चंद्र का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है। हरिश्चंद्र के आपराधिक इतिहास में दिल्ली के विभिन्न थानों में डकैती, लूट और स्नैचिंग के 30 से ज्यादा मामले शामिल हैं।