पार्किंग विवाद में युवक को गाड़ी से मारी टक्कर, घटना सीसीटीवी में कैद
- Oct-14-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
नोएडा में घर के बाहर गाड़ी की पार्किंग का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। गुस्साए दूसरे पक्ष ने युवक को गाड़ी से जोरदार टक्कर मार दी। ये पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। मामला थाना सेक्टर 113 इलाके के सेक्टर-122 के पर्थला खंजरपुर का है
जानकारी के मुताबिक पर्थला निवासी समय यादव को पार्किंग विवाद के दौरान एक युवक ने गाड़ी से टक्कर मार दी गई। हादसे में समय यादव घायल हो गया। पूरी घटना घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी युवक कार से टक्कर मारते हुए की पूरी तरह साफ दिखाई दे रहा है। वही इस मामले को लेकर घायल युवक ने थाना सेक्टर-113 पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर गाड़ी को सीज कर लिया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रकरण के संबंध में दिनांक 13 अकटुबर को थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अंतर्गत परथला खंजरपुर में प्रथम पक्ष 1-समय यादव पुत्र जयपाल यादव निवासी पर्थला खंजरपुर, थाना सेक्टर-113 गौतमबुद्धनगर व द्वितीय पक्ष 1-प्रिंस यादव पुत्र उमेश चंद यादव निवासी 14जी एवेन्यू, गौर सिटी-2, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर के मध्य गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था। थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा विवाद करने वाले दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। गाड़ी को सीज कर दिया गया है। अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।