ग्रेटरनोएडा: आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर भाजपा की प्रेस वार्ता, “हर घर स्वदेशी – घर-घर स्वदेशी” का संदेश हुआ प्रबल

ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज भारत भूषण संवाददाता:

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत देश को सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी, गौतमबुद्ध नगर जिला इकाई द्वारा ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य “हर घर स्वदेशी – घर-घर स्वदेशी” की भावना को सशक्त करते हुए स्थानीय उत्पादों और स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहन देना था। प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नगर, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, गुरुदेव भाटी, विमल पुंडीर, एडवोकेट सुशील भाटी, वीरेंद्र भाटी सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत को लेकर भाजपा द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती (25 सितंबर) से एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया गया है, जो 15 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर पर अब तक सैकड़ों कार्यशालाएं आयोजित की जा चुकी हैं। स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कार्यकर्ताओं ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर खादी भंडार से खादी खरीदकर स्वावलंबन का संदेश दिया।
अभियान के दौरान स्वदेशी रिल्स प्रतियोगिता, भाषण, क्विज़ और निबंध प्रतियोगिताएं, घर-घर संपर्क अभियान, महिला व युवा सम्मेलन, स्वदेशी मेला, आत्मनिर्भर भारत रथ यात्रा, और स्थानीय कारीगर सम्मेलन जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जाए, और यह अभियान उस दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा “लोकल से वोकल” को सशक्त कर रही है, जिससे छोटे उद्योगों और कारीगरों को नई पहचान मिल रही है।वहीं जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार लोकल उद्योगों को बढ़ावा देने और छोटे कामगारों को सशक्त करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को मालिकाना हक और युवाओं को रोजगार जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेवर में कई स्किल डेवलपमेंट केंद्र संचालित हो रहे हैं, जो युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें बेहतर रोजगार के अवसरों की ओर अग्रसर कर रहे हैं।इस प्रेस वार्ता ने स्पष्ट किया कि भाजपा का यह अभियान केवल नारा नहीं, बल्कि स्वदेशी, स्वावलंबन और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की ठोस दिशा में उठाया गया कदम है।
 

Others Related News