नोएडा में डिफेंडर कार का कहर: गुलशन मॉल तिराहे पर 6 वाहनों को मारी जोरदार टक्कर, चालक गिरफ्तार

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

 राजधानी से सटे नोएडा में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। बीती देर रात गुलशन मॉल तिराहे पर एक अनियंत्रित डिफेंडर एसयूवी ने सड़क पर चल रहे एक साथ 6 वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बचा। गनीमत रही कि इस भीषण टक्कर में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, हालांकि कई वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
यह पूरा मामला थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रही डिफेंडर कार अचानक अनियंत्रित हो गई और उसने सड़क पर चल रही 5 अन्य चार पहिया गाड़ियों और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि डिफेंडर कार को सुनीत नामक युवक चला रहा था, जो नोएडा के सेक्टर-100 का रहने वाला है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक सुनीत को हिरासत में ले लिया है।
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कार चालक की लापरवाही के कारण गुलशन मॉल तिराहे पर यह हादसा हुआ। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने डिफेंडर कार को भी कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 

Others Related News