सेंट्रल नोएडा की बिसरख पुलिस और टप्पेबाज बदमाश के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के बिसरख थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और एक टप्पेबाज बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाश की पहचान हरियाणा के फतेहाबाद निवासी अजय उर्फ टिंकू के रूप में हुई है।
यह घटना चिपियाना बुजुर्ग टी-प्वाइंट पर तब हुई, जब पुलिस नियमित चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर बदमाश की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
घायल बदमाश अजय उर्फ टिंकू को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, एक चोरी की बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल और 5,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
पूछताछ में सामने आया है कि अजय उर्फ टिंकू एक अंतर-राज्यीय अपराधी है और उसके खिलाफ हरियाणा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 1 जुलाई को बिसरख क्षेत्र में चेरी काउंटी पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की टप्पेबाजी के मामले में वांछित था। इस मामले में उसके तीन अन्य साथी लोकेश मिश्रा, पवन कुमार और संजीव कुमार पहले ही गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं। पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 

Others Related News