जनपद गौतमबुद्धनगर में भूकंप को लेकर मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन
- Aug-01-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार सुबह भूकंप जैसी आपदा से निपटने के लिए एक बड़ा मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपात स्थिति में बचाव और राहत कार्यों की तैयारियों को परखना था। विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों ने इसमें हिस्सा लिया, जिसमें लोगों को भूकंप के दौरान खुद को सुरक्षित रखने के तरीके सिखाए गए।
यह मॉक ड्रिल सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जिसमें भूकंप का काल्पनिक अलर्ट जारी किया गया। इसके तुरंत बाद, सभी प्रतिभागी संस्थाओं ने अपनी-अपनी बचाव योजनाओं पर काम करना शुरू किया। इस अभ्यास में ग्रेटर नोएडा का जीआईएमएस (GIMS) अस्पताल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्रा. लि., सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज, डब्ल्यूएचओ (WHO) टाउनशिप और विकास भवन जैसे प्रमुख संस्थान शामिल थे।
ड्रिल के दौरान, राहत और बचाव दलों ने घायलों को निकालने, प्राथमिक उपचार देने और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का अभ्यास किया। एनडीआरएफ (NDRF) और अन्य आपदा प्रबंधन टीमों ने इमारतों से लोगों को निकालने के लिए विशेष उपकरणों का इस्तेमाल किया।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यह मॉक ड्रिल यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया कि किसी भी आपात स्थिति में सभी विभाग और संस्थाएं एक साथ मिलकर प्रभावी ढंग से काम कर सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यास लोगों में जागरूकता बढ़ाते हैं और उन्हें शांत रहकर सही निर्णय लेने में मदद करते हैं।
इस मॉक ड्रिल के समापन पर, अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे अभ्यास जारी रखने का वादा किया।