नोएडा पुलिस ने रेलवे में नौकरी और शस्त्र लाइसेंस के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया, लाखों रुपये बरामद

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) : थाना सेक्टर 63 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऐसे एक धोखेबाज को गिरफ्तार किया है जो रेलवे विभाग में टीटीई के पद पर नौकरी दिलाने और शस्त्र लाइसेंस बनवाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करता था। आरोपी की पहचान प्रशांत कुमार गुप्ता पुत्र आनन्द कुमार गुप्ता के रूप में हुई है, जो कानपुर का रहने वाला है और वर्तमान में नोएडा के सेक्टर 49 में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने उसे बहलोलपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 07 फर्जी नियुक्ति पत्र, 03 मोबाइल फोन, रेलवे की मोहर और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, 27 अप्रैल 2025 को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर 63 में शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रशांत नाम के व्यक्ति ने शस्त्र लाइसेंस बनवाने के नाम पर उससे 71,000 रुपये और उसके भांजे को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 1,00,000 रुपये की धोखाधड़ी की है। इस शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में पता चला कि आरोपी प्रशांत खुद को नई दिल्ली में रेलवे विभाग में टीटीई बताता था और रेलवे, पुलिस और डीएम कार्यालय में अपनी अच्छी पकड़ होने का दावा करता था। उसने शिकायतकर्ता को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और कुछ तथाकथित नियुक्ति पत्र भी दिखाए, जिन पर पीड़ितों ने विश्वास कर लिया। आरोपी ने शस्त्र लाइसेंस बनवाने के नाम पर भी कई लोगों से पैसे ऐंठे। जब पीड़ितों ने अपने काम के बारे में पूछताछ की तो आरोपी टालमटोल करने लगा और बाद में उनका फोन उठाना बंद कर दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने इसी तरह 8-10 लोगों से रेलवे में नौकरी दिलाने और शस्त्र लाइसेंस बनवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है। वह टीटीई की नौकरी के लिए 7.5 लाख रुपये तक लेता था, जिसमें से एक लाख रुपये पहले और बाकी नौकरी मिलने के बाद वसूलता था। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य पीड़ितों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से बरामद सामान में 07 फर्जी नियुक्ति पत्र, 03 मोबाइल, एक इंक पैड, भारतीय रेलवे की एक मोहर, विभिन्न बैंकों की 05 चेक बुक और 02 पासबुक, एक फर्जी टीटीई आईकार्ड, एक सेल्फ रिपोर्टर आईकार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज शामिल हैं।

Others Related News