गौतम बुद्ध नगर जिला कांग्रेस कमेटी ने राजीव गांधी की 81 वीं जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय बिसरख ग्रेटर नोएडा वेस्ट पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्री राजीव गांधी की 81 वीं जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर "राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता" गोष्टी कर उन्हें नमन किया गया। 

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर उपस्थित जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्री राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने भारत रत्न स्व० राजीव गांधी को आधुनिक भारत  निर्माता और युग दृष्टा संबोधित करते हुए परिचर्चा शुरू कर उन्हें याद किया। वर्तमान पंचायतीराज व्यवस्था में मतदान की उम्र को 18 वर्ष कर राजीव गांधी ने भारत में लोकतांत्रिक क्रांति लाने का काम किया, सूचना और प्रौद्योगिकी में उनका योगदान आज पूरी दुनिया समझती और मानती है। अपने कार्यकाल के दौरान देश की महिलाओं, किसानों, गरीबों की बेहतरी के लिए उनके द्वारा दिया गया योगदान व नेतृत्व देश कभी भूल नहीं सकता है।   

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्री राजीव गांधी ने सामाजिक व धार्मिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की व साम्प्रदायिक ताकतों को हमेशा न सिर्फ चेताया बल्कि देश को एक रखने के संघर्ष में अपनी शहादत भी दी, ऐसे शहीद नेता को हम कांग्रेस कार्यकर्ता बारम्बार नमन करते हैं। 

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गौतम सिंह, देवेश चौधरी, मुकेश शर्मा, गौतम अवाना, धर्म सिंह बाल्मीकि, पुनीत मावी, सचिन शर्मा, विपिन त्यागी, रमेश वाल्मीकि, सुबोध भट्ट, ओमकार राणा, धीरे वाल्मीकि, बिन्नू नेता जी, हितेश कुकरेजा, नवीन, इंद्रेश, संजय कुमार, रमेश चंद्र जीनवाल, मेहर चंद, जगदीश सिंह, रवि सिंह, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 

Others Related News