ग्रेटर नोएडा में सपा नेताओं को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, वोट चोरी का विरोध करते हुए साइकिल यात्रा निकालने वाले थे सपाई
- Aug-18-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा में समाजवादी पार्टी के नेता आज वोट चोरी का विरोध करते हुए एक साइकिल यात्रा निकालने वाले थे। यह लोग ग्रेटर नोएडा से दिल्ली तक साइकिल से जाते और अपना विरोध जताते लेकिन उससे पहले ही ग्रेटर नोएडा में सपा नेताओं को पुलिस के द्वारा हाउस अरेस्ट कर लिया गया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के युवा नेता विकास जतन प्रधान के नेतृत्व में चुनाव आयोग द्वारा वोट चोरी के विरोध में ग्रेटर नोएडा से दिल्ली तक साइकिल यात्रा निकालने की घोषणा हुई थी। 100 से ज्यादा युवक कार्यकर्ता इस साइकिल यात्रा में शामिल होने वाले थे, लेकिन पुलिस ने साइकिल यात्रा से पहले ही सभी नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया। उन्होंने बताया कि जब मैं सो कर उठा तो मेरे घर पर पहले से ही पुलिस बैठी हुई मिली। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बहुत डरी हुई है।
वहीं पुलिस के द्वारा सपा नेता विकास जतन प्रधान, बृजेश भाटी सहित अन्य नेताओं को भी हाउस अरेस्ट किया गया ।
वहीं पुलिस ने इस मसले पर कहा कि किसी भी तरह की साइकिल यात्रा के लिए समाजवादी पार्टी के किसी भी नेता ने कोई परमिशन नहीं ली थी। किसी भी नेता को अरेस्ट नहीं किया गया है।