कुल्लू में बादल फटने से तबाही: हिमाचल में मॉनसून का कहर, मलाना डैम टूटा, ब्यास नदी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर उथल-पुथल मचाई, स्कूल और घर बह गए
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की बारिश ने तबाही मचा दी है। कुल्लू जिले के मणिकर्ण में मलाणा गांव के पास बने पावर प्रोजेक्ट का डैम टूट गया है, जिससे घाटी में बाढ़ आ गई है और अराजकता फैली हुई है। आधी रात की बारिश के कारण ब्यास नदी भी उग्र हो गई है। मनाली शहर के करीब ब्यास नदी ने अपना रास्ता बदल लिया है और अब हाईवे पर बह रही है। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे कई स्थानों पर लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गया है।
फिलहाल, पार्वती नदी में भयंकर बाढ़ के कारण भुंतर के आस-पास के इलाकों को सतर्क कर दिया गया है। यहां के स्कूल और मकान पार्वती और ब्यास नदियों में बह गए हैं। मणिकर्ण घाटी में सब्जी मंडी को भी पार्वती नदी बहा ले गई है।
जानकारी के मुताबिक, लेह-मनाली हाईवे पलचान के पास बंद हो गया है। इसके अलावा, ब्यास नदी के उग्र रूप के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे कई जगहों पर टूट गया है। फिलहाल, किसी भी प्रकार के जानी नुकसान की सूचना नहीं मिली है। वहीं, पार्वती नदी की बाढ़ में सब्जी मंडी का भवन बह जाने की खबर भी प्राप्त हुई है।