ग्रेटर नोएडा में नाली के विवाद को लेकर हुई फायरिंग, दो लोगों की मौत, परिजनों ने सड़क को जाम किया
- Oct-21-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के सेथली गांव में नाली के विवाद को लेकर हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, सेथली गांव में प्रिंस और दीपांशु पक्ष के बीच दो दिन पहले नाली को लेकर विवाद हुआ था। मंगलवार सुबह प्रिंस पक्ष के कुछ लोग बाहर से आए व्यक्तियों के साथ दीपांशु पक्ष पर फायरिंग करने लगे। इस गोलीबारी में अजयपाल (55), जो सीआईएसएफ से सेवानिवृत्त थे, और दीपांशु (22) की गोली लगने से मौत हो गई। एक अन्य युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जारचा पुलिस ने बताया कि नाली के विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग की थी, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है और एक घायल अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।