अवैध शराब तस्करी में ₹5 लाख की खेप के साथ एक गिरफ्तार, कैंटर बरामद

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-1 पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से दिल्ली प्रांत की 60 पेटी (करीब 5 लाख रुपये कीमत की) अवैध अंग्रेजी शराब और तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा एक छोटा कंटेनर (कैंटर) बरामद किया गया है।
अभियुक्त की पहचान राजकुमार पुत्र नत्थी लाल (42 वर्ष) निवासी खजूरी खास, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे 24 अक्टूबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-14ए पुल के नीचे चेकिंग के दौरान पकड़ा।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त के कंटेनर (रजिस्ट्रेशन नंबर DL 1 L.A.N 7767) के अंदर से 60 पेटी अंग्रेजी शराब मिली, जिसमें कुल 2880 पव्वे (518.4 लीटर) थे। पूछताछ में अभियुक्त राजकुमार ने बताया कि वह दिल्ली से सस्ते दामों पर शराब खरीदकर कंटेनर की मदद से तस्करी करता था और दिल्ली से बाहर ऊँचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाता था।
 

Others Related News