IND vs SL पहले वनडे: विराट कोहली ने किया ऐतिहासिक प्रदर्शन, सचिन के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने
IND vs SL पहले वनडे में विराट कोहली: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच टाई रहा। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए और इसके बाद भारतीय टीम भी 47.5 ओवर में 230 रन बनाकर आउट हो गई। हालांकि मैच टाई हो गया, लेकिन विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। कोहली अब द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग, कुमार संगाकारा और जैक कैलिस को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। हालांकि, इस मैच में कोहली सिर्फ 24 रन ही बना सके, लेकिन उन्होंने द्विपक्षीय मैचों में कुल 21,000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। सचिन तेंदुलकर ने इस श्रेणी में 22,960 रन बनाए हैं।
इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन (Most runs in bilateral series)
22960 - सचिन तेंदुलकर
21000 - विराट कोहली
20655 - जैक्स कैलिस
20154 - कुमार संगाकारा
19268 - रिकी पोंटिंग
इसके अतिरिक्त, जैक कैलिस ने द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 20,655 रन बनाए हैं, कुमार संगाकारा ने 20,154 रन और रिकी पोंटिंग ने 19,268 रन बनाए हैं। इस प्रकार, विराट कोहली ने एक साथ कैलिस, संगाकारा और पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए विश्व क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।