बदलपुर थाना क्षेत्र में ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर पर जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
- Sep-17-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा के बदलपुर थाना क्षेत्र में ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर पर एक युवक पर आधा दर्जन ज्यादा से ज्यादा लोगों ने अचानक हमला कर दिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई यह घटना 14 तारीख की बताई जा रही है पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस के मुताबिक नरेश भाटी एवं विकल भाटी जो रिश्ते में चाचा भतीजा हैं दोनों के मध्य थाना दादरी क्षेत्र अंतर्गत जमीनी विवाद है उक्त विवाद के चलते दोनों पक्ष युगल ऑटोमोबाइल्स में वार्ता करने हेतु एकत्रित हुए थे जिसमें वार्ता के दौरान विकल भाटी पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के नरेश भाटी के साथ मारपीट की गई जिसमें नरेश भाटी उर्फ़ बबलू भाटी पुत्र स्व0 चरण सिंह निवासी मोहल्ला ठाकुरान दादरी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर की तहरीर पर अभियुक्तगण विकल भाटी व अन्य 7 के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।