सेक्टर-39 पुलिस ने वाहन चोर को दबोचा, 4 मोटरसाइकिल और एक चाकू बरामद

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

थाना सेक्टर-39 पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की 4 मोटरसाइकिल और एक अवैध चाकू बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान अजीत सिंह (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो फतेहपुर जिले का रहने वाला है और वर्तमान में हरौला, सेक्टर-5, नोएडा में रहता था। पुलिस ने उसे बारात घर, ग्राम छलैरा के पास से गिरफ्तार किया। 
बताया जा राह है कि अजीत सिंह पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर-20, सेक्टर-126, फेस-1 और सेक्टर-24 में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। वह कई सालों से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। उसके आपराधिक इतिहास में हत्या के प्रयास, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 4 मोटरसाइकिलें और एक चाकू बरामद किया है। इनमें से दो मोटरसाइकिलों की पहचान हो चुकी है, जो थाना फेस-1 और थाना सेक्टर-24 में दर्ज चोरी के मामलों से संबंधित हैं। बाकी दो मोटरसाइकिलों में से एक स्प्लेंडर प्रो है, जबकि दूसरी पैशन मोटरसाइकिल है, जिसके नंबर प्लेट और इंजन/चेसिस नंबर मिटा दिए गए हैं।
 

Others Related News