जाट समाज ग्रेटर नोएडा ने मनायी हरियाली तीज
- Jul-26-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) । जाट समाज ग्रेटर नोएडा की महिलाओं द्वारा अंसल गोल्फ लिंक1 में हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें समाज की महिलाओं द्वारा मनोरंजन कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं का स्वागत श्रीमती सीमा चौधरी द्वारा किया गया।आपस में अलग-अलग प्रतियोगिताएं भी रखी गई। कार्यक्रम में सबसे बुजुर्ग महिला श्रीमती राज दुलारी देवी जी ने उपस्थित महिलाओं को हरियाली तीज का महत्व बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ॰प्रीति चौधरी ने किया। कार्यक्रम में नवविवाहित महिलाओं के साथ-साथ वरिष्ठ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में आधुनिक संगीत के साथ-साथ लोकगीतों पर भी सामूहिक नृत्य किया गया। कार्यक्रम के आयोजन के लिए पूजा मलिक, तारा सिंह, प्रविता सिंह,सुमन तालान, गीता सिंह, संगीता सिंह, योगिता सिंह, सरला चौधरी, सपना चौधरी, रीता चौधरी, अनीता सिंह, नीरा डागर, सरोज तालान, रीना चौधरी एवं अन्य उपस्थित सदस्यों का सहयोग रहा।
Others Related News
जाट समाज ग्रेटर नोएडा ने मनायी हरियाली तीज
- Jul-26-2025
जिले में आबकारी विभाग लगातार एक्शन में
- Jul-25-2025