बाल श्रम रोकने के लिए सहायक श्रमायुक्त ने सामाजिक संगठनों, एओए, RWA से की मीटिंग
- Jul-26-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) । नोएडा स्थिति उप श्रमायुक्त गौतम बुद्ध नगर के कार्यालय में सहायक श्रमायुक्त श्री सुयश पांडेय के साथ नोएडा- ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सामाजिक संगठनों , आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें गौतम बुद्ध नगर जिले को बाल श्रम मुक्त जिला बनाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।
सहायक श्रमायुक्त ने सभी सोसाइटी के मुख्य गेट पर बाल श्रम निषेध का बोर्ड लगाने का सुझाव दिया जिससे सोसाइटी में बच्चों को काम करने का निषेध किया जाए
नेफ़ोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा कि बाल श्रम एक बहुत बड़ी समस्या है और इसे पूरी तरह से समाप्त करने लिए सभी तरह के प्रयास हमारी संस्था नेफोमा करेगी
नेफोमा मुख्य सलाहकार दीपक दूबे ने सुझाव दिया कि बाल श्रम को रोकने के साथ साथ बच्चों के रिहैबिलिटेशन का भी उचित प्रबंध होना चाहिए जिससे बच्चे अच्छी शिक्षा और स्किल ग्रहण कर सकें बैठक में नेफोमा से ट्रेजरार उमेश कुमार, एडवोकेट प्रशस्त दूबे, डीडीआरडवेल्यू से महिपाल सिंह आदि शामिल हुए ।
Others Related News
भारत का उदय युवाओं से शुरू होता है: चिराग पासवान
- Jul-25-2025
रुद्राभिषेक कर सीएम योगी ने की लोक मंगल की कामना
- Jul-23-2025